




खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। राउमावि लराठी का जर्जर भवन नकारा घोषित होने पर एसडीएमसी के लिए निर्णय के बाद शनिवार को पूर्व विधायक नानालाल अहारी एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में बुलडोजर की सहायता से गिराया गया। ग्रामीणों ने पूर्व विधायक नानालाल अहारी को समस्या से अवगत करवाया, उन्होंने आश्वासन दिया है जल्दी समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। मोके पर लराठी सरपंच लालू राम बोड़ात, वार्ड पंच बाबू लाल , दिनेश भाई, उपसरपंच अमन सहित पूरी ग्राम पंचायत, स्कूल स्टाफ एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।