Home » स्वास्थ्य » आरसीएओ डॉ अशोक आदित्य ने अपने वाहन के साथ साथ सीएमएचओ का वाहन कर रखा अपने कब्जे मे

आरसीएओ डॉ अशोक आदित्य ने अपने वाहन के साथ साथ सीएमएचओ का वाहन कर रखा अपने कब्जे मे

सीएमएचओ डॉ बामनिया को कल आयोजित शिविरों को निरीक्षण के लिए अपने निजी वाहन से भ्रमण करने को मजबूर

खेरवाड़ा। उच्च न्यायालय के खंड पीठ के मुख्य न्यायाधीश के निर्णय के आदेश की पालना में डॉ शंकर एच बामनिया ने शुक्रवार को सीएमएचओ के पद पर जॉइन करने के बाद सीएमएचओ के सरकारी वाहन जो आरसीएओ डॉ अशोक आदित्य के पास था। वाहन चालक राहुल सेन से मंगवाया लेकिन देने इंकार कर दिया और ड्राइवर से वाहन की चाबी लेकर उक्त सीएमएचओ के वाहन को अपने घर पर रखवा लिया जिससे सीएमएचओ डॉ बमानिया को अपने निजी वाहन से राजकीय भ्रमण करने को मजबूर है, जबकि डॉ अशोक आदित्य के पहले से ही आरसीएओ का वाहन अपने है ।
सीएमएचओ का वाहन डॉ आदित्य द्वारा अपने कब्जे में रखने से सोमवार को आयोजित होने वाले आयुष्मान आरोग्य शिविरो का निरीक्षण वाहन के अभाव में निजी वाहन से करने की मजबूरी होगी ।
इस तरह डॉ अशोक आदित्य के पास अपने वाहन के साथ साथ सीएमएचओ वाहन उपयोग कर राजकीय कोष पिछले दो माह से दुरुपयोग कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि डॉ बमानिया के ट्रांसफर से पिछले 3 माह अधिक समय से सीएमएचओ का पद रिक्त होने से डॉ अशोक आदित्य को विभाग ने सीएमएचओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था लेकिन डॉ आदित्य स्वयंभू स्थायी सीएमएचओ
मानकर अपने वाहन के साथ साथ सीएमएचओ का वाहन भी उपयोग कर रहा है ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?