





मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!उदयपुर जिले के मावली क्षेत्र की ग्राम पंचायत फलीचढ़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल अंत्योदय योजना का शिविर आयोजित हुआ जिसमें दिसा निर्देश उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र सीरवी मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी गौपाल कृष्ण पालीवाल विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार मीणा, अतिरिक्त विकास अधिकारी अनिल कुमार श्रीमाली ,सरपंच मीना देवी जाट, भाजपा प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र गाडरी, मंडल युवा मोर्चा महाममंत्री सोहन लाल गाडरी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बाबू लाल मेघवाल ,पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष घनश्याम नाथ चौहान ,प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु, कार्यवाहक प्राचार्य राहुल नूवाल आदि उपस्थित रहे सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई उसके बाद अंत्योदय सबल पखवाड़ा योजना शिविर प्रातः 9.30 बजे से प्रारंभ हुआ और सभी ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारन और सरकार द्वारा विभिन्न योजना के लाभ की जानकारी दी गई पंजीयन के अनुसार समस्त ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं का निस्तारण करवाया शिविर में राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग ,बाल विकास विभाग ,पशु चिकित्सा विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग जल विभाग बिजली विभाग आदि शिविर प्रभारी एवं मुख्य अतिथि द्वारा मंगला पशु बीमा पॉलिसी 5 कार्ड वितरण आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड 4 बनाए गए कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड 15 सैंपल 10 फवारा ऑनलाइन 5 स्वीकृत किए गए सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा चिकित्सा विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की ब्लड जांच शुगर दवाइयां राशन डीलर द्वारा गेहूं वितरण राजस्व विभाग द्वारा अनुच्छेद धारा 136 शुद्धअनुच्छेद धारा 166 के तहत शुद्ध पत्थर गढ़ी सीमा जानकारी नामांतरण राजस्व अभिलेख की प्रतिलिपि शिक्षा विभाग द्वारा आपकी बेटी योजना गार्गी पुरस्कार इंदिराप्रिय प्रदर्शननी पुरस्कार बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना विद्यार्थी दुर्घटना बीमा योजना निशुल्क साइकिल वितरण योजना कालीबाई भील मेधावी छात्र योजना देवनारायण स्कूटी योजना आदि बाल विकास परियोजना द्वारा गोद भराई अन प्रसान प्रवेशो उत्सव 3 वर्ष पूर्ण होने पर नवीन गर्भ वर्ती का पंजीयन केवाईसी और फेस कैंप पर पोषाहार वितरण पशु विभाग द्वारा पशुओं की जांच उपचार टीकाकरण मंगल पशु बीमा योजना की पॉलिसी वितरण ग्राम पंचायत द्वारा जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र पट्टा वितरण विशेष रूप में अन्य कार्य किए गए उपस्थित रहे इस दौरान डॉक्टर कमलेश डॉक्टर निशा कार्यवाहक प्राचार्य राहुल नुवाल सत्य वीर सिंह शहजाद खान सोहनलाल बुनकर राधा गुर्जर डॉक्टर राजेश कुमार कैलाश मेघवाल अरमान मोहम्मद हेमन्त मीणा शशि जीनगर लोकेश टांक वर्दी चंद्र जाट मंजु जाट आदि समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे , इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु द्वारा किया गया !