





मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोपड़ा के अधीन राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंजारा बस्ती मावली संस्था प्रधान शबाना यासमीन ने बताया कि अध्यापक सुरेश चंद्र मीणा के जन्म दिवस पर विद्यालय परिसर में बांधे परिंडे ,अध्यापक सुरेश चंद्र मीणा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए स्थानीय विद्यालय परिसर में बांधे परिंदे और दाने पानी की व्यवस्था की एवं स्वयं के सहयोग से और भामाशाह कै सहयोग से गर्मी की छुट्टियों में भी दाने पानी की भरने की व्यवस्था का इंतजाम किया , इस दौरान स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान शबाना यासमीन राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल खटीक पूर्व बूथ लेवल अधिकारी मांगीलाल डांगी पूर्व वार्ड पंच के पति शांतिलाल बंजारा भामाशाह देवीलाल बंजारा किशन लाल बंजारा लक्ष्मण बंजारा संगीता बंजारा कुक कम हेल्पर कैलाशी देवी बंजारा कोमल बंजारा आदि उपस्थित थे