Home » राजनीति » संगठन विस्तार में समय समर्पण करने वाले कार्यकर्ता को मिले जगह : पुष्कर तेली

संगठन विस्तार में समय समर्पण करने वाले कार्यकर्ता को मिले जगह : पुष्कर तेली

उदयपुर देहात की पहली संगठनात्मक बैठक में बोले जिलाध्यक्ष


खैरवाड़ा, धरणेन्द्र जैन! भारतीय जनता पार्टी उदयपुर देहात जिला की प्रथम संगठनात्मक बैठक सोमवार को बलिचा स्थित भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली की अध्यक्षता ,पूर्व जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।
प्रथम संगठनात्मक बैठक में मंडल संगठन विस्तार,संगठन संरचना एवं आगामी संगठनात्मक एवं पंचायती राज पुनर्सीमांकन समेत महत्वपूर्ण विषयों पर नव निर्वाचित मंडल अध्यक्षों से जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने संवाद किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली ने कहा कि आगामी 22 मार्च तक मंडल कार्यकारिणी के विस्तार और संरचना का काम मंडल अध्यक्ष पारदर्शी तरीके से पूरा कर लेवे ।
संगठन विस्तार में व्यक्तिगत पसंद नापसंद और किसी भी तरह की सिफारिश या दबाव में संगठन संरचना का निर्माण नहीं करना मंडल अध्यक्षों को अपितु केडर बेस ,निष्ठावान ,विचारधारा को समर्पित ओर समय समर्पण करने वाले कार्यकर्ताओं को कार्यकारिणी में स्थान देना है ।
जिलाध्यक्ष तेली ने कहा कि भाजपा में दायित्व शोभा के लिए नहीं दिया जाता बल्कि यह जिम्मेदारियों का ताज है और इसको हम सब को स्मरण रखना है । आगामी पंचायती राज और नगर निकाय चुनावों में भाजपा के बोर्ड बने और हर बूथ से कमल खिले इसके लिए अभी से जुट जाना है ।
पूर्व जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने कहा की पार्टी को परिवार मानकर संगठन चलाया जाता है । हमें सामूहिक निर्णयों के आधार पर काम करना है । केंद्र और राज्य की भाजपा की डबल इंजन सरकार भरपूर विकास ओर लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है । भाजपा कार्यकर्ता घर घर तक इन योजनाओं को पहुंचाए ।
बैठक में 30 मंडलों के मंडल अध्यक्षों की उपस्थिति रही ।
बैठक में जिला महामंत्री दीपक शर्मा,आकाश वागरेचा,जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राव,प्रदीप रवानी,अशोक लोहार,समेत भाजपा पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे ।
बैठक में मेवाड़ राजपरिवार के सदस्य श्री जी हजूर अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर शोक अभिव्यक्त किया गया एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?