
धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा । भाजपा में संगठन पर्व के निमित्त बूथ से लेकर मंडल और जिले में नवीन जिलाध्यक्ष की नियुक्तियों को लेकर निर्वाचन की तैयारी प्रारंभ हो चुकी हे ।
शनिवार को दोपहर 1 बजे से देर शाम तक संगठन पर्व प्रदेश सह प्रभारी सुशील कटारा , संभाग संगठन पर्व निर्वाचन प्रभारी विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं उदयपुर देहात प्रभारी निर्वाचन माधोराम चौधरी , राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया,जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान, जिला संगठन प्रभारी आईएम सेठिया ने भाजपा देहात के जिला पदाधिकारियों,मंडल अध्यक्षों ,मंडल निर्वाचन प्रभारियों और जन प्रतिनिधियों की बैठक लेकर समयबद्ध ,चरणबद्ध तरीके से बूथ अध्यक्षों एवं मंडल संगठन के गठन की सम्पूर्ण प्रक्रिया पर पदाधिकारियों को मार्गदर्शन दिया ।
संगठन पर्व प्रदेश सह प्रभारी सुशील कटारा ने कहा की यह चुनावी प्रतिस्पर्धा नही अपितु संगठन पर्व है इसलिए हमारी जिम्मेदारी है की सौहार्दपूर्ण और परिवार बोध की भावना के साथ बूथ से लेकर मंडलों के गठन की प्रक्रिया पूर्ण हो ।
संभाग निर्वाचन प्रभारी कुलदीप धनखड़ ने कहा की बूथ पर 50 प्राथमिक सदस्यों के साथ ही 2 सक्रिय सदस्य न्यूनतम होने पर ही बूथ अध्यक्षों का निर्वाचन हो ।
इसके साथ ही मंडलों में 70 प्रतिशत बूथ कार्यकारणीयो के गठन और सक्रिय सदस्यता सूची के प्रकाशन होने पर ही मंडलों का गठन हो ।
प्रभारी धनखड़ ने स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया की सर्वसम्मति से बूथ इकाइयों और मंडल अध्यक्षों के पैनल और नियुक्ति का कार्य संपन्न हो जाए । विवाद की स्थिति तेयार नही हो जहा चुनाव की आवश्यकता लगे वहा फिलहाल मंडल अध्यक्ष नियुक्ति और पैनल का कार्य स्थगित रखा जाए । बुथ इकाई से लेकर मंडलों के गठन में दस प्रतिशत दायित्व पर महिलाओं को नियुक्ति देनी अनिवार्य है। जिले में 36 मंडलों में कम से कम 4 से पांच मंडलों में महिला कार्यकर्ताओ को मंडल अध्यक्ष बनाना है। 5 दिसंबर तक बूथ अध्यक्षों का निर्वाचन और 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन का काम हर हाल में संपन्न करने के निर्देश प्रभारी ने दिए।
जिला निर्वाचन प्रभारी माधोराम चौधरी ने कहा की व्यक्तिगत पसंद ,नापसंद और गुटबाजी से परे केडर बेस ,समय समर्पण करने वाले ,निष्ठावान और विचारधारा को समर्पित कार्यकर्ताओ को दायित्व मिले इस बात का ध्यान रखे ।
जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने संगठन पर्व की तैयारियो का ब्योरा रखा ,जिला संयोजक सदस्यता अभियान चंद्रशेखर जोशी ने बुथवार प्राथमिक और सक्रिय सदस्यता की प्रगति पर वृत्त रखा ।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दीपक शर्मा ने किया ।
इस अवसर पर राज्य सभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विधायक वल्लभनगर उदय लाल डांगी ,गोगुंदा विधायक प्रताप लाल गमेती ,सलूंबर विधायक शांता देवी मीणा,पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल मीणा,पूर्व जिलाध्यक्ष भवर सिंह पंवार,संगठन पर्व जिला सह निर्वाचन प्रभारी डा गीता पटेल,जिला उप प्रमुख पुष्कर तेली ,जिला महामंत्री आकाश वागरेचा,जिला उपाध्यक्ष राम कृपा शर्मा, चंद्रशेखर जोशी, नरेंद्र सिंह आसोलिया,शांति लाल जैन ,लक्ष्मण सिंह सायरा,कैलाश गांधी,गोपाल कुंवर,जिला मंत्री रमेश जोशी,अमित कलाल,पूर्व जिला महामंत्री नरेंद्र मीणा समेत भाजपा पदाधिकारी ,जन प्रतिनिधि,मंडल अध्यक्ष,महामंत्री और निर्वाचन सहयोगी उपस्थित रहे।
बुथ से बाहरी बूथ का अध्यक्ष नही ,जिले से बाहरी जिलाध्यक्ष नही
कार्यकर्ताओ द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश सह प्रभारी सुशील कटारा और संभाग निर्वाचन प्रभारी कुलदीप धनखड़ ने कहा की बूथ पर रहने वाला और उस बूथ का मतदाता ही बूथ का अध्यक्ष बने ,जिले में भी संगठनात्मक रूप से गठित देहात जिले से बाहर का कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष नहीं बने यह संगठन का नियम और व्यवस्था हे इसमें किसी को कोई शंका नहीं होनी चाहिए।








Users Today : 54