





मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली मुस्लिम समाज कुर्बानी कप का आज फाइनल मुकाबला था असरार शेख ने बताया कि हैदरी क्लब v/s MFC मावली के बीच खेला गया
जिसमें प्रथम स्थान पे हैदरी क्लब रहा समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ वसीम खान RNT कॉलेज कपासन रहे इस दौरान मावली जामा मस्जिद इमाम शाहरुख साहब इकराम शेख मुंशी खान पठान,आतीक मेवाती,उस्मान गनी, फिरोज खान, सिराज मेवाती,मकबूल खान,बंटी मंसूरी, इमरान भाईजान, टिल्लू खान,मो. रजा, इस्तियाक खान, राजिन पठान, सद्दाम, जमील भाई ,मुस्लिम समाज के सभी लोग मौजूद थे