Home » खेल » 38वें राष्ट्रीय खेल – उत्तराखंड
राजस्थान की महिला वॉलीबॉल टीम ने उत्तराखंड को हराया

38वें राष्ट्रीय खेल – उत्तराखंड
राजस्थान की महिला वॉलीबॉल टीम ने उत्तराखंड को हराया

भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)! जयपुर, दिनांक – 30.01.2025/ 38वें राष्ट्रीय खेलों का  आयोजन उत्तराखंड दिनांक 28 जनवरी से 14 फ़रवरी 2025 तक उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में खेले जायेंगे ।  वॉलीबॉल खेलों का आयोजन दिनांक 29 जनवरी से 02  फ़रवरी 2025 तक उत्तराखंड के रुद्रपुर शहर में प्रारम्भ हो गये है ।

राजस्थान वॉलीबॉल संघ की महासचिव श्रीमती अंजू सिंह ने बताया कि आज राजस्थान की महिला टीम ने अपने पहले मैच में हिमाचल प्रदेश की टीम को 3-0  से हराया  व आज दूसरे दिन के मैच में मेजबान उत्तराखंड की टीम को 3-0 स्कोर (25-15,25-16,25-23) से हरा अपनी जीत जारी रखी ।
कल पुल का अन्तिम मैच चंडीगढ़ के साथ खेलेगी ।

राजस्थान टीम की तरफ़ से अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कविता व गुंजन एवं कप्तान आयुषी भंडारी  ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया । जिनके दम पर राजस्थान टीम ने मैच जीता । राजस्थान वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष श्री रामानंद चौधरी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की तथा अगले मैच के लिए शुभकामनाएँ दी ,श्रीमती अंजू सिंह ,महासचिव,
राजस्थान वॉलीबॉल संघ !

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?