




प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने डॉ प्रतीक चौबीसा
धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा । सत्ताईसी चौबीसा समाज मेवल छप्पन क्रिकेट प्रतियोगिता चावण्ड में आयोजित क्रिकेट कप केजड ने जीता ।
आयोजन समिति के मुख्य कर्ताधर्ता जन जन में प्रिय मनीष चौबीसा ने बताया की प्रतियोगिता के अंतिम दिन को प्रताप संस्थान खेल मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में प्रताप क्लब केजड ने मोती मंगरी को 9 विकेट सेे हराकर कप पर कब्जा जमाया। मोती मंगरी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 49 रन बनाये, जवाब में प्रताप क्लब केजड ने 9 विकेट शेष रहते हुए 3.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच जीता। प्रताप क्लब केजड की ओर से जिमित चौबीसा ने 3 छक्कों व 1 चौके की मदद से 10 बॉल पर 25रन,प्रमोद चौबीसा 10 बॉल 16 रन,मयंक चौबीसा 2ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट,वही डॉ प्रतीक चौबीसा ने अपनी घातक गेंदबाजी से 2 ओवर में 2रन देकर 3 विकेट लिए। प्रारंभ में प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए धर्मेंद्र चौबीसा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सत्ताईसी चौबीसा समाज की श्री राम केजड,गड़ा समोडा,मोती मंगरी,अजबरा, प्रताप क्लब केजड, रामनगर,नावड़ा,बाना खुर्द,चावण्ड,अदवास ए,सेमारी बी,ठाकुरजी क्लब बी,झाड़ोल ए,कनकेश्वर क्लब एस खेड़ा,जूनिझर ब्रह्मपुरी, कल्याणपुर,परोदा इलेवन,अदवास बी,झाड़ोल ठाकुर क्लब बी,कंटोड़ा, थारोदा, भाकली, सेमारी ए,सलूम्बर,डिंगरी सहित 24 गांवों के 360 क्रिकेट खिलाडिय़ों ने भाग लिया तथा अनुशासन के साथ अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रताप संस्थान के निदेशक प्रकाश शर्मा थे।अतिथियों ने प्लेयर आफ द मैच डॉ प्रतीक केजड,प्लेयर्स ऑफ द टूर्नामेंट डॉ प्रतीक चौबीसा केजड,सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रजनीकांत चौबीसा मोती मंगरी,सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज राजेश चौबीसा जूनिझर,अंपायर एवं स्कोरर,विजेता एवं उप विजेता को पारितोषिक दिए गए। आयोजन समिति के राजेन्द्र अजबरा,मनीष चौबीसा केजड,भरत,महेश,कुशल चौबीसा,दिलीप चौबीसा, हरीश,मुकेश प्रसाद,मुकेश भाकली,बद्रीश,लोकेश,किशोर झाड़ोल,मोहन,कपिल,भैरव,लोकेश,चेतन,जूनिझर टीम,चावंड कुटुंब एवं कमेटी द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए समाजजनों का आभार व्यक्त किया।