




रुण्डेड़ा में 28 दिसम्बर से शुरू होगा खेलो का महाकुंभ, सफल आयोजन को लेकर जुटे समाजजन
कन्हैयालाल मेनारिया,बांसड़ा । वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रुण्डेड़ा में अखिल भारतीय जणवा समाज की 20वी खेलकूद महाकुंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इस आयोजन को लेकर जणवा समाज ठाकुरजी मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन बैठकों का आयोजन हो रहा है और सफल आयोजन की रणनीति तैयार की जा रही है। प्रतियोगिता में रुण्डेड़ा में मेनार-रुण्डेड़ा रोड खेल मैदान पर क्रिकेट, सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान पर वॉलीबाल एवं जणवा समाज बावड़ी खेल मैदान पर कबड्डी खेलों के महाकुंभ को लेकर समाज द्वारा खेल मैदान समतलीकरण सहित अन्य कार्य शुरू करवा दिए गए। समाज के कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र जणवा, पन्नालाल जणवा में बताया कि रुण्डेड़ा में 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक तीन दिवसीय ऐतिहासिक खेल महाकुंभ का आयोजन होगा। खेलों के महाकुंभ में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी के मुकाबले आयोजित होंगे। वही 29 दिसंबर रात्रि को सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इसके बाद 30 दिसंबर को समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा।
भेरुलाल, मांगीलाल, भरत, दिनेश जणवा ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में जणवा समाज के अध्यक्ष भेरुलाल जणवा, उपाध्यक्ष बद्रीलाल जणवा, मंत्री हीरालाल जणवा, कोषाध्यक्ष रमेशचंद्र जणवा, शिक्षामंत्री मांगीलाल जणवा, सचिव सुरेश चंद्र जणवा सहित अन्य समाजजन बतौर अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता को लेकर रुण्डेड़ा, नवानिया, खेरोदा, अमरपुरा, इंटाली, चायलो का खेड़ा, सालेड़ा, बिलोदा, अरनेड़, पिंड, भाणुजा, सहित मेवाड़, मालवा, मारवाड़ से खेल प्रेमी व समाजजन भाग लेंगे। इस तीन दिवसीय खेलकूद महाकुंभ को लेकर हजारों की संख्या में समाजजन भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर जणवा समाज के लोग तैयारियों में जुट गए हैं। प्रतियोगिता को लेकर समाज के वरिष्ठ एवं युवाओं को अलग-अलग समितियां बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। रुण्डेड़ा समाज के ग्रामीणों की ओर से आने वाले सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों हेतु आवास, पानी एवं भोजन की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए टीमें बनाकर जिम्मेदारी सौंप दी गयी है। वही ग्राम पंचायत रुण्डेड़ा द्वारा भी प्रतियोगिता को लेकर बराबर सहयोग किया जा रहा है। प्रतियोगिता के सभी खेल अलग-अलग खेल मैदान पर खेले जाएंगे। इसके साथ ही जणवा समाज नोहरा में रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। खेल मैदानों का समाज के लोगों द्वारा समतलीकरण का कार्य करवाया गया। इस दौरान नानालाल जणवा, प्रकाश जणवा, राधेश्याम जणवा, गोपीलाल जणवा, लालजी जणवा, अधिवक्ता प्रकाश जणवा, सुरेश जणवा, शिवलाल जणवा, युवराज जणवा, परसराम जणवा, संजय जणवा, चेतन जणवा, अजु जणवा, सुनील जणवा, कमेलश जणवा, रंगलाल जणवा, गणपत लाल जणवा, श्यामलाल जणवा, भरत जणवा सहित अन्य समाजजन मौजूद थे।