Home » शिक्षा » राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक 23 को संगठन के निर्माणाधीन भवन टैगोर नगर पर होगी

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक 23 को संगठन के निर्माणाधीन भवन टैगोर नगर पर होगी



भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!उदयपुर 22 फरवरी । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उदयपुर जिला कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार एवं प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णयानुसार 23 फरवरी, रविवार को प्रातः 11 बजे सगठन के भवन टैगोर नगर,हिरणमगरी से.4 उदयपुर पर रखी गई है। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला करेंगे। जिला मंत्री राकेश मेनारिया ने बताया कि जिला बैठक में जिला कार्यकारिणी के साथ समस्त 19 उप-शाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री, महिला मंत्री,कोषाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और विशेष आंमत्रित सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में प्रदेश से नियुक्त नटवर लाल पांचाल का पर्यवेक्षक के रूप में मार्गदर्शन प्राप्त होगा। बैठक में प्रदेश सम्मेलन में उपस्थिति व संकूल रचना की समीक्षा कर उपशाखा स्तर पर संकुल संयोजक सह संयोजक की बैठक करने ,वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाने ,उपशाखा स्तर पर स्थान और समय निश्चित कर सामाजिक समरसता दिवस मनाने की कार्य योजना बनाई जाएगी एवं शिक्षकों की समस्याओं को संकलित किया जाएगा। जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन ने सभी 19 उप शाखा के अध्यक्ष, मंत्री व कोषाध्यक्ष को बैठक में संगठन भवन निर्माण की उप शाखाओं को जारी की गई सभी रसीद बुकों का पूरा हिसाब नगद राशि, चेक,भरी डायरी सहित अनिवार्यत: साथ लाकर जमा कराने व नई डायरिया प्राप्त करने को कहा। जिला संगठन मंत्री डॉ हेमंत मेनारिया ने आमंत्रित सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगणों को जिला बैठक में अनिवार्य रूप से भाग लेने को कहा । जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया के अनुसार बैठक की उपस्थिति और कार्यवृत संकलित कर प्रदेश में भेजने के लिए पर्यवेक्षक नटवरलाल पांचाल को जमा कराया जाएगा।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?