




खेरवाड़ा। राजस्थान के दक्षिणाचंल में स्थित प्राचीन तीर्थ गोदावरी धाम के जीर्णोद्धार का दशम शिला पूजन प्रातः स्मरणीय ब्रह्मलीन मंहत केशरगिरी एंव गोवर्धन गिरी महाराज के सपनों को साकार करने के लिए भक्तों द्वारा इस मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है इस संदर्भ में आज 10 वां शिलापुजन संपन्न हुआ।
गोदावरी मंदिर विकास समिति के मिडिया प्रभारी हसमुख पानेरी ने बताया कि गोदावरी मंदिर विकास समिति तत्वावधान में प्राचीन तीर्थ गोदावरी शिवालय के जीर्णोद्धार का दशम शिलापुजन शनिवार को ब्रह्मलीन मंहत गोवर्धन गिरी के आशीर्वाद एंव आह्वान अखाड़ा श्री मंहत श्री सोमगिरि जी (उपाध्यक्ष, दिल्ली संत महामण्डल) एंव परम पुज्य अनंत विभूषित श्रीत्रिय ब्रह्मनिष्ट महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी हितेश्वरानंद महाराज (श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा) पीठाधीश्वर कटावला मठ चावंड ,सलुम्बर के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
स्वामी हितेश्वरानंद महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन दोनो ही संतो के आशीर्वाद से मंदिर जीर्णोद्धार कार्य प्रगति की ओर है।
भारतीय संस्कृति में शीव पूजन की महिमा को उद्घघोषित किया।हमें नियमित शीव की आराधना करनी चाहिए एंव बच्चों को प्रेरित करने हेतु प्रेरणा दी।यहां के प्राकृतिक सौंदर्य एंव पावन धारा को नमन करते हुए कार्य की सफलता की कामना की।
मंहत श्री सोमगिरि महाराज ने मंदिर जीर्णोद्धार की प्रगति एंव भक्तों के समर्पण की प्रशंसा की।
प्रारंभ में गोदावरी मंदिर विकास समिति द्वारा द्रेय संतों का शाल एंव प्रतिक चिन्ह भेंट कर स्वागत एंव अभिनंदन किया गया ।
स्वागत उद्बोधन में समिति अध्यक्ष भरत कलाल ने अपने शब्द सुमनों द्वारा संतों ,आचार्यों यजमानों एंव उपस्थित धर्म प्रेमियों का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव शंकर पंचाल ने अभी तक की कार्यविधि एंव आगामी मंदिर जीर्णोद्धार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कोषाध्यक्ष बदामीलाल सुधार एंव सह-कोषाध्यक्ष नरेन्द्र व्यास द्वारा 31 मार्च,2025 तक का आय-व्यय
का ब्यौरा प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात
आचार्य प्रभाशंकर त्रिवेदी,जोवली एंव गणेशलाल व्यास,सुंदरा एंव सह-आर्चाय ज्योति स्वरूप व्यास ,सरेरा के सानिध्य में 21 कुंडीय होमात्मक लघुरुद्र 29 यजमानों द्वारा संपन्न हुआ।
आज के 1500 भक्तों के महाप्रसाद का आयोजन नालन्दा ग्रुप रेजी डेन्सी बडला (खेरवाडा) के सौजन्य से किया गया।
साथ ही इस अवसर पर मंदिर जीर्णोद्धार हेतु निम्न यजमान
ओमप्रसाद व्यास, मनोज पानेरी,बंशी प्रेम त्रिवेदी
कैलाश दर्जी, बाबुलाल कलाल, पूंजी लाल पंचाल (खेरवाड़ा),प्रशांत व्यास (उदयपुर)भगवान डामोर (पोगरा),बाबुलाल डामोर (सुंदरा) ने अपना-अपना सकल्प पत्र भरा।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गोदावरी मंदिर जीर्णोद्धार समिति के सरक्षंक अमृत डामोर, प्रकाश कलाल, बंशी भाई पटेल,अध्यक्ष भरत कलाल, सचिव शंकर पंचाल, कोषाध्यक्ष बदामीलाल सुधार, नरेन्द्र व्यास, रामलाल पटेल, अर्जुन पंचाल, अशोक त्रिवेदी,मनोज कलाल,बेचर पटेल, नंदकिशोर त्रिवेदी, अमरशंकर डामोर, हरीश पानेरी, धवल कलाल, सुंदर दर्जी, हीरालाल दर्जी, नरेश अग्रवाल, पन्नालाल कलाल, अशोक कलाल,प्रहलाद भाटिया,कैलाश दर्जी आदि समिति के सदस्यों का सहयोग प्राप्त हुआ ।
शिवालय के आसपास के सभी धार्मिक संगठनों जय अंबे नवयुवक मंडल कटेवडी,पलसिया,महुदरा,
बायडी, गणपति नवयुवक मंडल खेरवाडा,कटेवडी शीतला माता मित्र मंडल, साई सेवा समिति, अंबाजी सेवा समिति ,लक्ष्मीनारायण नवयुवक मंडल खेरवाडा आदि का सहयोग प्रसादी वितरित में प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम के अंत में संरक्षक प्रकाश कलाल ने सभी उपस्थित सनातन धर्म प्रेमियों का हृदय से आभार प्रकट किया।