Home » धर्म » मेनार में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मंडफिया साँवलिया जी को दिया पहला निमंत्रण

मेनार में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मंडफिया साँवलिया जी को दिया पहला निमंत्रण

युवाओं में उत्साह का माहौल, यह आयोजन भक्ति एवं संस्कृति का है संगम


भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!वल्लभनगर 09 अप्रैल :- उपखंड क्षेत्र के मेनार में धण्ड तालाब की पाल पर स्थित मंशापूर्ण कमलनाथ महादेव जी के समीप बने श्रीराम मंदिर में राम दरबार और 12 ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ग्रामीण सबसे पहले निमंत्रण पत्रिका लेकर मेवाड़ की मुख्य कृष्णधाम मंडफिया स्थित साँवलिया सेठ के दरबार में पहुँच साँवलिया जी को जयकारों के बीच निमंत्रण दिया गया। ततपश्चात ग्राम मेनार में गणेशजी, ठाकुरजी, अम्बामाता जी, कालिका माताजी, महादेव जी, खेड़ाखुट बावजी, भदेसर भेरूजी, हनुमानजी सहित समस्त देवताओं को पीले चावल रख कर निमंत्रण पत्र दिया, और इस कार्यक्रम में आने का आह्वान किया गया। अधिवक्ता हुक्मीचंद सांगावत, मांगीलाल लुणावत, रमेश लुणावत, शान्तिलाल हीरावत ने बताया कि अब इस कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के समस्त गांवो में आज गुरुवार से निमंत्रण दिए जाएंगे और कहा कि यह प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की नवनिर्मित मूर्तियों एवं 12 ज्योतिर्लिंग को विधि-विधान से स्थापित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार, भजन-कीर्तन और रामायण पाठ के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम रहेगी। निमंत्रण देने में हुक्मीचंद सांगावत, राधाकिशन पुंडरोत, अंबालाल रूपावत, ओंकारलाल भलावत, देवीलाल सुथार, मांगीलाल लुणावत, शोभालाल मानावत, कन्हैयालाल दियावत, अशोक उपाध्याय, शांतिलाल हीरावत, भेरुलाल दियावत, प्रभूलाल सांगावत, सोहनलाल धर्मावत, नरेश दियावत, खुबीलाल मन्द्रावत, बंशीलाल मानावत, रमेश मन्द्रावत, मनोहर दियावत, मोहनलाल लुणावत, भगवतीलाल दियावत, लोकेश हीरावत, ललित भलावत, मनोज मन्द्रावत, मनीष मन्द्रावत, मोहित पुंडरोत, प्रवीण पुंडरोत, अम्बालाल पुंडरोत, जसवंत धर्मावत, मोतीलाल सोन्याणावाला सहित अन्य थे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?