




खेल सामग्री की गुणवत्ता व उपयोगिता को लेकर गिर्वा एसडीएम सोनिका कुमारी सौंपा ज्ञापन ।
भींडर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ नें आज जिला उदयपुर के गिर्वा एसडीएम सोनिका कुमारी को ज्ञापन सोपा वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी टेंडर के तहत 22 करोड़ 29 लाख खेल की सामग्री हंसराज साइंटिफिक मेटल वर्क फॉर्म द्वारा विद्यालय में भेजी जा रही है , जो खेल व खिलाड़ियों के लिए गुणवत्ता युक्त ब्रांडेड नहीं है इसकी जांच करवाई जाए साथ ही मांग की जिस विद्यालय में जिस खेल को खेला जाता है या भौगोलिक स्थिति के अनुसार ही सामग्री वितरित की जाए ।प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री डॉ.भैरू सिंह राठौड़,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मण दास वैष्णव, जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह झाला,ओम प्रकाश यादव, प्रताप सिंह राठौड़,दीपक चावरिया,अंजू चौधरी, अमृत शर्मा, दिनेश डामोर,सुनील नागदा,राजकुमार,नकुल कटारा,प्रांजल रावल,महेंद्र राजोरा,तेजपाल मीणा, कमलेश पिपलोदा, दलपत सिंह गहलोत, गोविंद प्रजापत आदि शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे ।