




मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली कस्बे से राजस्थान शिक्षक संघ( अंबेडकर )के प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं को लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश तथा निलंबित शिक्षिका को पुनः बहाली को लेकर माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर राजस्थान सरकार जयपुर के नाम उपखंड कार्यालय में तहसीलदार भंवर लाल मीणा मावली को ज्ञापन सोपा गया जिसमें प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु ज्ञापन के अनुसार बताया की रीट परीक्षा 2025 में अध्यापिका सुनीता कुमारी को निलंबित किया गया माननीय शिक्षा मंत्री जी से निवेदन है की पुनः जांच कर सरकारी कर्मचारियों को बहाल किया जाए क्योंकि सरकारी कर्मचारियों द्वारा परीक्षा में प्रवेश के समय परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए जांच करते समय जनेऊ उतरवा देने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है राजस्थान सरकार से मांग करते हैं की महिला परीक्षार्थी के सुहाग की निशानी मंगलसूत्र ,चैन, अंगूठी, टीके, कुंडली दशा माता की वेल आदि उतर दिया जाता हैl पुरुषों की भू जांच के दौरान कपड़े उतरवा कर बिठाया जाता है तो ऐसी स्थिति में परीक्षा एजेंसी द्वारा (गाइडलाइन)दिशा निर्देश सूची जारी करनी चाहिए जिससे कोई भी राजकीय कार्मिक निलंबित नहीं हो सकेगा तथा परीक्षक को भी ध्यान रहे की परीक्षा अभ्यार्थीयो को क्या-क्या आभूषण परिधान और धार्मिक परिधान मान्य है और कौनसे अमान्य है प्रदेश भर शिक्षकों में रोष है की अध्यापिका को उन्हें पुनः जांच कर बहाल किया जाए और संगठन हमेशा आपका आभार व्यक्त करता आया है और करता रहेगा इस दौरान प्रदेश सरंक्षक एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश कुमार देशबंधु ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र कुमार बैरवा महामंत्री गुलाब वर्मा जिला प्रतिनिधि गौरीशंकर खटीक कोषाध्यक्ष सोहनलाल बलाई प्रधान गुर्जर त्रिलोक कुमार वर्मा आदि शिक्षक सदस्य उपस्थित रहे !