






प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों की विदाई मे प्रदेश शिक्षक नेता देशबन्धु का स्वागत अभिनंदन किया गया
मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!मावली क्षैत्र के ग्राम पंचायत फलीचड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अधिनस्थ प्राथमिक विद्यालय देव जी का खेड़ा में प्राथमिक कक्षा के बालक बालिकाओं को विदाई दी गई जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु विशिष्ट अतिथि प्रबोधक संघ के प्रतिनिधी प्रेम सिंह राजपूत अध्यक्षता पर्वत कुमार सन्नाडीय उपस्थित रहे प्रथम मां सरस्वती को दीप प्रजनन माला पुष्प अर्पित किए गए सभी अतिथियों को मेवाड़ी पगड़ी उपरना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन करने के बाद सभी छात्र-छात्राओंके ललाड पर कुमकुम से तिलक लगाकर और गुड़ धनिया से मुंह मीठा करवा कर विदाई दी गई शिक्षक नेता देशबन्धु ने कहा की बच्चों के लिए पढ़ना लिखना ओर खेलने से शारीरिक विकास होता है जीवन में पढ़ने लिखने से नया जीवन मिलता है और जीवन में क्रमबद्धता बनाए रखते हुए l जीवन में संघर्ष करके हम राष्ट्र की सेवा और समाजसेवी का काम करते हैं शिक्षा से ही सीखने सिखाने की प्रक्रिया को निरंतर पुस्तकों के माध्यम से बनाए रखना चाहिए l प्रेम सिंह राजपूत ने बताया कि गुरु और माता पिता की फटकार को जीवन में आगे तक याद रखना चाहिए इस दौरान पर्वत कुमार शर्मा ललित नाथ चौहान गहरी लाल जाट आदि विद्यालय परिवार एवं सभी बालक बालिकाए उपस्थित रहे l