




आपातकाल थोपने वाले हार गए, मन की बात में बोले पीएम मोदी
खेरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने आज अपने 123 एपिसोड के तहत मन की बात को देश वासियों को सुनाया, खेरवाड़ा विधानसभा के मंडल नयागांव , कनबई, बावलवाडा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं ने मन की बात को सुना, मोदी जी ने मन की बात कहते हुवे बताया की देश को आपातकाल में संविधान की हत्या की गई, लोगो को बहुत प्रताड़ित किया गया और आपातकाल थोपने वालें खुद हार गए, मन की बात में इमरजेंसी का भीं जिक्र किया गया,योग को लेकर भी कई बाते की गई,
मन की बात का मंडल नयागांव में मण्डल प्रतिनिधी भरत तिरगर, कनबई में धूलेश्वर वसोहर के नेतृत्व मै टीवी पर मन की बात का 123 एपिसोड देखा और सुना गया इस कार्यक्रम में जगदीश दरोगा, उत्तम पंड्या, मनोहर सिंह, रमेश गरासिया, पनालाल सालवी, मोहन लबाना, शंकर लाल, हितेश, नयन पंड्या, चिन्मय, चेतन मीना,दिनेश मेघवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।