Home » उदयपुर जिला » वेगड़ा कलाल समाज संघ के गणेश अध्यक्ष, कांतिलाल महामंत्री

वेगड़ा कलाल समाज संघ के गणेश अध्यक्ष, कांतिलाल महामंत्री

खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)।वेगड़ा कलाल समाज संघ खैरवाड़ा के अध्यक्ष गणेश लाल कलाल खैरवाड़ा , महामंत्री कांतिलाल कलाल कटेवड़ी, संरक्षक कांतिलाल कलाल झुथरी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समाज बंधुओ ने इस भव्य कार्यक्रम में सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का संकल्प लिया। चुनाव प्रक्रिया का संचालन एवं आभार राजेंद्र कलाल एवं उनकी टीम ने किया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?