Home » उदयपुर जिला » खैरवाड़ा पेंशनर समाज देगा आज ज्ञापन

खैरवाड़ा पेंशनर समाज देगा आज ज्ञापन

खैरवाड़ा। आठवें वेतन आयोग में पूर्व पेंशनरों को लाभ से वंचित करने के आक्रोश में उपखंड अधिकारीजी खेरवाड़ा को 9 को ज्ञापन देंगे।
पेंशनर समाज उपखंड खेरवाड़ा के ,उपाध्यक्ष जन जन में प्रिय, शिक्षक नेता , जुझारू ऊर्जावान नेतृत्व के धनी जगदीश प्रसाद व्यास के अनुसार भारत सरकार द्वारा संसद में प्रस्तुत प्रस्ताव में दिनांक 1-1 -2026 से पूर्व सेवानिवृत  पेंशनधारियों को आठवें वेतन आयोग के संभावित लाभ से वंचित करने हेतु ,”पूर्व पेंशनर “शब्द का उल्लेख एक पूर्व नियोजित क्षेत्र के रूप से किया गया है । यह स्थिति अति चिंता जनक है तथा इसे पेंशनरों के साथ अन्याय एवं उनके सामाजिक आर्थिक अधिकारों का हनन मानना चाहिए ।
इस संदर्भ में राजस्थान पेंशनर समाज के आह्वान पर एक सामूहिक ज्ञापन प्रधानमंत्री ,वित्त मंत्री भारत सरकार को उपखंड अधिकारी महोदय खेरवाड़ा के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा ।
अतः सभी उपखंड खेरवाड़ा के पेंशनर बंधु  से निवेदन है कि 9 अप्रैल 2025 प्रातः 11:00 बजे उपखंड कार्यालय खेरवाड़ा में उपस्थिति देकर पेंशनर समुदाय की एकता सम्मान और हक की रक्षा में सहयोग प्रदान करें ।
  अध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारी सदस्य पेंशनर समाज उपखंड खेरवाड़ा ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?