




खेरवाड़ा। उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान का भव्य समापन समारोह पूर्व विधायक नानालाल अहारी के मुख्य आतिथ्य एवं उपखंड अधिकारी सत्यनारायण विश्नोई की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, समाजसेवी पारस जैन, देहात जिला मंत्री अमित कलाल, कार्यक्रम सह संयोजक आजाद पटेल, खेरवाड़ा सरपंच लक्ष्मी देवी अहारी , रमेश चंद्र कोठारी ,मंडल महामंत्री भूपेन्द्र कलाल एवं विक्रांत कोठारी मंडल मंत्री गजेंद्र कलाल ,सुरेश पलात ,ओम व्यास, नरसिंह डामोर ,भाजयुमो जिला मंत्री राजेंद्र खराडी थे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अहारी ने कहा कि 5 जून से 20 जून तक चला यह अभियान आमजन के लिए वरदान बन गया । इस अभियान के माध्यम से सालों पुराने जल स्रोतों का पुनरुद्धार, विकास व संरक्षण किया गया। प्रदेश व क्षेत्र के लाखों लोगों की सहभागिता से यह अभियान संपन्न हुआ। आम जन में जल व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई। अहारी ने बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण एवं महिलाओं से एक पेड़ मां के नाम लगाने तथा उनका संरक्षण करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। समारोह को उपखंड अधिकारी विश्नोई ,पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, समाजसेवी पारस जैन एवं रमेश चंद्र कोठारी ने भी संबोधित किया । संचालन मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता ने किया तथा आभार सरपंच लक्ष्मी देवी आहारी ने ज्ञापित किया। समारोह में तहसीलदार रेवत राम ,विकास अधिकारी मदन लोहार ,ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत डामोर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में महिला एवं ग्रामीण उपस्थित थे। मैराथन दौड़ एवं कलश यात्रा का हुआ आयोजन समारोह के प्रारंभ में कस्बे के सीनियर स्कूल मैदान से मैराथन दौड़ व कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ जो नगर के मुख्य मार्ग से भ्रमण करती हुई आयोजन स्थल पलसिया अंबे माता मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हुई। पीपल पूजन व पोधा रोपण कर शुभारंभ किया समारोह के प्रारंभ में अतिथियों ने पिपल पूजन व जल पूजन कर अंबे माता मंदिर परिसर में आम ,नीम, पीपल ,जामुन, अमरूद आदि के 11 पौधे रौपे तथा उनका संरक्षण करने की शपथ दिलाई।