







मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी )!धूणी माता,डबोक,धूणेश्वर महादेव के 2 दिवसीय पाटोत्सव उत्सव के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में 30 तारीख को विशाल भजन संध्या महामंडलेश्वर हितेश्वरानंद के सानिध्य व मुनि दाता आश्रम के महंत चेतनपुरी,पंडित खूबी लाल पालीवाल की उपस्थिति में आयोजित विशाल भजन संध्या का स्वागत संबोधन पूर्व राज्य मंत्री जगदीश राज श्रीमाली ने देते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम माँ के चरणों में कुशल पूर्वक जीवन गुजार रहे है।इस अवसर पर श्रीमाली द्वारा हितेश्वर नंद सरस्वती व चैतन्य गिरी को मेवाड़ी पगड़ी व उपरणा पहनाकर सम्मान किया गया।प्रसिद्ध भजन गायक महेश वैष्णव एवं उनकी टीम ने सुबह 3:00 बजे तक जनता को अपने मधुर स्वरों के भजनों से बांधे रखा।आज 31 मई को प्रातः श्री धूणेश्वर महादेव पाटोत्सव के समापन दिवस पर यज्ञ,हवन पूर्णाहुति श्रीमाली दम्पति के कर कमलों द्वारा की गई।तत्पश्चात ध्वजारोहण कर महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें उदयपुर सीमेंट परिवार,क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व निवासियों ने शिरकत की भजनों और महाप्रसादी का आनंद लिया !