Home » Uncategorized » उदयपुर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक

उदयपुर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक

उदयपुर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेते एडीएम दीपेंद्रसिंह राठौड़।

अधिकारी ई-फाइलिंग व संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों पर करें फोकस : एडीएम


उदयपुर, 18 मार्च। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला परिषद सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में एडीएम राठौड़ ने विभाग वार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही राज्य बजट 2025-26 तथा 2024-25 की घोषणाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीएम राठौड़ ने आगामी दिनों में प्रस्तावित मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की वीडियो कांफ्रेन्स को लेकर भी विभागीय अधिकारियों से सूचनाएं अपडेट करने तथा अपेक्षित व निर्देशित कार्य प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ई-फाइलिंग तथा संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों पर अधिकारी विशेष फोकस रखें। आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो तथा उसे पोर्टल पर तथ्यात्मक रूप अपडेट किया जाए। बैठक में यूडीए सचिव हेमेंद्र नागर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?