




मावली ( नरेन्द्र त्रिपाठी) ! मावली थाने ने अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई ,हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 179 कार्टून में मय गाड़ी के जप्त ,एक अभियुक्त गिरफ्तार , जब्त शराब की कीमत करीब 48 लाख रूपये !
थाना मावली जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा व मनीष कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक मावली के सुपरविजन में अशोक कुमार विश्नोई थाना अधिकारी मावली मय टीम ने नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड के स्कॉच अंग्रेजी शराब के कुल 179 कार्टून परिवहन में प्रयुक्त टेंपो सहित जब्त कर अभियुक्त साहिल खान पुत्र हाफिज निवासी बिछीवाड़ा थाना फलासिया को राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया , जब्तशुदा शराब की कीमत करीब 48 लाख रूपये हैं ,मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है , थाना मावली थानाधिकारी अशोक कुमार विश्नोई ,छगनलाल सहायक उप निरीक्षक ,मुकेश कुमार हेड कांस्टेबल, सुरेश कांस्टेबल, कैलाश कुमार कांस्टेबल ,नरेंद्र चालक कांस्टेबल गठित टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया !