




राष्ट्र वीरों के शौर्य ,त्याग और समर्पण का सदैव ऋणी रहेगा
धरणेन्द्र जैन
खेरवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा गुरुवार को धर्म की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे बाबा फतेह सिंह एवं बाबा जोरावर सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया तथा उनके शौर्य, त्याग और समर्पण पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया ।गोष्ठी को भाजपा देहात जिला कोषाध्यक्ष शांतिलाल जैन व भाजपा नेता पारस जैन ने संबोधित किया तथा उनके बलिदान की गाथा को प्रस्तुत करते हुए बताया कि जौरावरसिह और फतेहसिंह को सरहिंद पंजाब में 6 और 9 साल की छोटी उम्र में मुगल सेना के हाथों दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। इस दिन इसे शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1704 में मुगल शासक औरंगजेब ने आनंदपुर साहिब पर कब्जा कर लिया तथा गुरु गोविंद सिंह इस किले को छोड़कर निकल गए थे, लेकिन मुगल उनका पीछा करने लगे ऐसे में गुरु गोविंद सिंह के बेटे जोरावर सिंह व फतेह सिंह उनसे बिछड गए तथा मुगल सेनापति नवाब वजीर खान ने उन्हें पकड़ लिया था एवं इस्लाम कबूल करने का दबाव डाला लेकिन उन्होंने इस्लाम कबूल नहीं किया। जिसके बाद औरंगजेब ने उन्हें जिंदा दीवार में चुनवा दिया था। उस जगह को फतेहगढ़ साहिब कहते हैं तथा उनकी याद में पूरे देश भर में वीर बाल दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कैसी शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष ओमप्रसाद व्यास ,मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, मंडल महामंत्री विक्रांत कोठारी, महिला मोर्चा जिला महामंत्री नैना पंचोली, महिला मोर्चा नेता मंजू लक्ष्यकार ,मंडल कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, जौगेंद्र सिंह गुरुत्ता , हरीश पानेरी,कमलेश मोची सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।संचालन ओमप्रसाद व्यास ने किया तथा आभार पारस जैन ने ज्ञापित किया।