Home » आज फोकस में » गीतांजली ऑडिटोरियम में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

गीतांजली ऑडिटोरियम में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

यमराज का किरदार बना आकर्षण बच्चों को हंसी-हंसी में दिया गंभीर संदेश

उदयपुर (नरेन्द्र त्रिपाठी)! गीतांजली हॉस्पिटल, राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग तथा आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आज भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे गीतांजली हॉस्पिटल के स्व. नर्मदा देवी अग्रवाल ऑडिटोरियम में गणेश वंदना के साथ आरंभ हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराज कुंवरानी निवृत्ति कुमारी जी मेवाड़ रही| साथ ही बॉलीवुड मर्डरबाद फिल्म के हीरो नकुल रोशन साहदेव, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एकार्थ पुरोहित, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी श्री ज्ञानदेव विश्वकर्मा, जिला परिवहन अधिकारी श्री नितिन बोहरा, आधार फाउंडेशन ट्रस्ट के सीईओ नारायण चौधरी, निदेशक प्रीती पामेचा, रॉकवुड्स चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा, डायरेक्टर श्री दीपक शर्मा, सीपीएस प्रिंसिपल श्रीमती पूनम राठौर और गीतांजली हॉस्पिटल के डीजीएम मार्केटिंग श्री कल्पेश चंद रजबार की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की एंकरिंग आर्यन द्वारा की गयी|

शहर के विभिन्न स्कूलों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक, मोबाइल सेफ्टी पर प्रस्तुतियां, डांस और गीतों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया। कार्यक्रम में विशेष आकर्षण यमराज की प्रस्तुति रही, जिन्होंने हास्य-व्यंग्य के माध्यम से बच्चों और युवाओं को सड़क सुरक्षा के महत्व को सरल भाषा में समझाया।

कार्यक्रम के दौरान गीतांजली हॉस्पिटल के लैब डायरेक्टर डॉ. आशीष शर्मा ने ट्रॉमा के प्राथमिक उपचार और ‘गोल्डन ऑवर’ की महत्ता पर विस्तृत जानकारी दी और गीतांजली हॉस्पिटल में उपलब्ध 24×7 ट्रामा सुविधाओं से अवगत करवाया साथ ही उपस्तिथ सभी बच्चों को 112 इमरजेंसी नंबर रटाया|

कार्यक्रम में गुड समेरिटन अवॉर्ड्स के माध्यम से उन जागरूक नागरिकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता कर मानवता का परिचय दिया। साथ ही, विभिन्न स्कूलों को उनकी प्रभावशाली प्रस्तुतियों के लिए भी सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?