Home » आज फोकस में » बनेड़ा के देवपुरा विद्यालय में एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के तहत 151 पौधे लगाए गए

बनेड़ा के देवपुरा विद्यालय में एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के तहत 151 पौधे लगाए गए

भीलवाड़ा (जय प्रकाश शर्मा बनेड़ा)!बनेड़ा उपखण्ड सर्किल के चमनपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के देवपुरा गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में एक पेड मां के नाम कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम के तहत 151 पौधे लगाए गए
       पौधारोपण कार्यक्रम पीईईओ चमनपुरा रेखा यादव  व सुनीता दिनवाल के सानिध्य में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक नसीर मोहम्मद के साथ ही विधालय स्टाफ के भंवर सिंह,शाला प्रबंधन समिति सदस्यों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और ग्रामीणों के द्वारा विधालय परिसर में अमरूद , जामुन, नीम,शिशम,करंज, गुलमोहर, सहित अन्य किस्मों के 151 पौधारोपण करने के साथ ग्रामीणों ने पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल की जिम्मेदारी ली ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?