





मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! 22 जून,मेवाड़ा प्रजापत समाज के 16 गांवों के चोकले की मीटिंग सरंक्षक बद्री लाल प्रजापत,खेरोदा व भंवर लाल प्रजापत,वल्लभनगर की सरंक्षता व अध्यक्ष ललित कुमार प्रजापत,मेड़ता की अध्यक्षता में कुलदेवी माँ श्रीयादेवी मन्दिर प्रांगण वल्लभनगर में हुई जिसका संचालन मांगीलाल प्रजापत,मेड़ता ने किया।मीटिंग में 16 गांवों के समाजजनों ने सर्वसम्मति से तय किया कि चोकले के अध्यक्ष पद के चुनाव दिनांक 27 जुलाई 2025,रविवार को चुनाव अधिकारी वल्लभनगर के कैलाश चंद्र प्रजापत व मोहन लाल प्रजापत की देखरेख में सम्पन्न कराए जाएंगे।अध्यक्ष पद के इच्छुक उम्मीदवार दिनांक 29 जून,रविवार तक अपना नाम चोकले के कोषाध्यक्ष रतन लाल प्रजापत,वल्लभनगर को प्रेषित कर सकते है।मीटिंग में समाज सुधार व विकास के कई मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय किए गए। यह जानकारी मांगी लाल प्रजापत ने दी !