Home » आज फोकस में » मावली सीबीईओ कार्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण।

मावली सीबीईओ कार्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण।

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी), 18 जून, बुधवार।मावली शिक्षा विभाग के आमलिया बाग खण्ड कार्यालय परिसर में कर्मचारियों ने किया वृक्षारोपण।
सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रम वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत
बुधवार को वृक्षारोपण करने के लिए स्थान का चयन किया गया।
कर्मचारियों ने गढ़्ढ़े खोदने का कार्य किया ।
गढ़़्ढ़े के आसपास खरपतवार एवं घाजरघास को हटाने का कार्य भी किया गया।

कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण करने में शिक्षक भुपेन्द्र सिंह सैनी , सेवा निवृत्त शिक्षक महेश विजयवर्गीय, कंप्यूटर ऑपरेटर महेंद्र सिंह,भुपेन्द्र सिंह, कमल सिंह, शंकर लाल, दिपक सैन एवं चुन्नी लाल अहीर, सहायक कर्मचारी कमल सिंह राणावत, रमेश बड़गुर्जर, सरसी बाई, कम्प्यूटर ऑपरेटर दिपक सैन, एवं शंकर लाल का सहयोग रहा ।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?