Home » आज फोकस में » ब्लॉक स्तरीय वंदे गंगा कार्यक्रम 2025, बागोलिया बांध पर आयोजित हुआ

ब्लॉक स्तरीय वंदे गंगा कार्यक्रम 2025, बागोलिया बांध पर आयोजित हुआ

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)!राज्य सरकार की महती योजना  वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान एवं धरती आबा के तहत 17 जून को बागोलिया बांध बडियार में सांसद सीपी जोशी के मुख्य अतिथि व रमेश सीरवी पुनाडिया उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में जन जागरण किसान का कार्यगोष्टी  का आयोजन किया गया!  इस अवसर कृष्ण गोपाल पालीवाल प्रत्याशी विधानसभा, रोशन लाल सुथार संयोजक विधानसभा भंवर लाल मीणा  तहसीलदार मावली  , शैलेंद्र खींची विकास अधिकारी मावली, ज्योत्सना कुंवर राव सरपंच, कैलाश गाडरी नरेंद्र सिंह आसोलिया , सुशील ओस्तवाल, नितिन सेठिया, सुनील डांगी, पर्वत सिंह,पिंटू जोशी, हेमेंद्र जाट, नंदलाल खपवड राजू भाई गुजराती, रूप सिंह राव, मोहनलाल गुर्जर  एवं अन्य विभागों के अधिकारी का उपस्थित थे! सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सीपी जोशीके द्वारा पीपल पूजन, वृक्षारोपण करवाया गया! अपने उत्पादन में सीपी जोशी के द्वारा चल की बर्बादी को रोकने पर जोर दिया!
समारोह में वंदे गंगा जल संकल्प शपथ दिलवाई!
उपखंड अधिकारी  मावली के द्वारा स्वागत उत्पादन एवं योजनाओं की जानकारी दें !
मंच उद्घोषक जगदीश चंद्र पालीवाल थे!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?