वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 11 प्रतिमा का लक्ष्य _ पुष्कर खटीक

मावली (नरेन्द्र त्रिपाठी)! मेवाड़ के शूरवीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मावली विधानसभा में 11 प्रतिमा का लक्ष्य को लेकर कार्यक्रम संयोजक पुष्कर खटीक ने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की एक प्रतिमा नाहरमंगरा में लगाने के बाद दूसरी प्रतिमा के लिए आज ग्राम पंचायत सालेरा खेल मैदान में भूमि पूजन किया गया , इस दौरान ग्राम पंचायत सालेरा के सरपंच अभिषेक ईनाणी ,कार्यक्रम संयोजक पुष्कर खटीक , शंकर लाल आदिवाल ,भावेश ईनाणी,पीयूष सुथार ,मितेश सोनी, बाबू लाल गायरी, देवीलाल टेलर,रमेश डांगी ,डालचंद गमेती उपस्थित रहे!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?