





उदयपुर (नरेन्द्र त्रिपाठी)! गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष में स्वेछिक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ गीतांजलि यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. राकेश कुमार व्यास द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर 92 यूनिट रक्त दान मानव सेवा में शिक्षकों, छात्र छात्राओं एवं वोलिएनटीर द्वारा किया गया l
इस अवसर पर गीतांजलि यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डॉ. राकेश कुमार व्यास, श्री ऋषि कपूर, सी.ओ.ओ., डीन प्रोफेसर (डॉ.) विजया अजमेरा गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, श्री विजेंद्र सिंह, नर्सिंग सुपरिटेडेंट गीतांजलि हॉस्पिटल, एवं गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल ऑफ़ नर्सिंग उदयपुर से प्रिंसिपल प्रोफेसर (डॉ) योगेश्वर पुरी गोस्वामी ,प्रिंसिपल प्रोफेसर दिनेश कुमार शर्मा, समस्त विभागाध्यक्ष, शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में 13 मई 2025 को गीतांजलि कॉलेज एवं स्कूल आफ नर्सिंग एवं गीतांजलि हॉस्पिटल उदयपुर की समस्त नर्सेस के द्वारा गीतांजलि ऑडिटोरियम में नर्सेस दिवस मनाया जाएगाl