Home » आज फोकस में » प्रेरणा और सम्मान: उदयपुर में मदर्स डे का होगा भव्य आयोजन

प्रेरणा और सम्मान: उदयपुर में मदर्स डे का होगा भव्य आयोजन

उदयपुर (नरेन्द्र त्रिपाठी)!आगामी 10 मई 2025 को गीतांजलि हॉस्पिटल में प्रेक्षा एंटरटेनमेंट के साथ मातृत्व दिवस के उपलक्ष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, यह खबर सुनकर और भी खुशी हुई। यह दर्शाता है कि उदयपुर में यह मुहिम लगातार जारी है और महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए सक्रिय प्रयास किए जा रहे हैं। मदर्स डे पर मातृत्व को सलाम करने का यह विशेष कार्यक्रम के क्रम में ऐश्वर्या एजुकेशन सोसाइटी की संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. सीमा शिंग के नेतृत्व में किया गया, वाकई में एक शानदार पहल है। उदयपुर में महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है, और डॉ. सीमा शिंग और उनकी सोसाइटी का यह प्रयास सराहनीय है।

रोटरी मीरा उदयपुर की अध्यक्ष प्रीति सोगानी और राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. सुषमा कुमावत की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की महत्ता और भी बढ़ा दी। उनका मातृशक्ति और महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर देना समाज के लिए एक प्रेरणा है। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सम्मान समारोह निश्चित रूप से इसे और भी यादगार बना देंगे। यह देखकर अच्छा लगा कि उदयपुर में इस तरह के सार्थक और प्रभावशाली कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?