




खेरवाड़ा। विप्र फाउंडेशन ज़ोन1A के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पालीवाल एवं विप्र फाउंडेशन देहात पूर्वी के जिलाध्यक्ष केशव व्यास के निर्देशानुसार देहात पूर्वी के महासचिव प्रेम शंकर रामावत ने मावली विप्र फाउंडेशन के तहसील उपाध्यक्ष पद पर नरेंद्र त्रिपाठी को मनोनीत किया है यह नियुक्ति 2024-26तक प्रभावी रहेगी। यह नियुक्ति विप्र फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष बंसीलाल पालीवाल की अनुशंसा पर की गई हैं। जाने माने ख्यातिप्राप्त पत्रकार त्रिपाठी तहसील क्षेत्र की कार्यकारिणी व संगठन को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।