Home » आज फोकस में » सर्वग्राम द्वारा ऋण योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु निंबाहेड़ा शाखा से प्रचार वैन रवाना

सर्वग्राम द्वारा ऋण योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु निंबाहेड़ा शाखा से प्रचार वैन रवाना

निंबाहेड़ा(कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!सर्वग्राम  द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से बुधवार को निंबाहेड़ा शाखा से एक विशेष प्रचार वैन रवाना की गई। इस वैन के माध्यम से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर ऋण से संबंधित सरकारी व संस्थागत योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी।
इस प्रचार वैन के जरिए ग्रामीणों को ऋण की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, ब्याज दर, की सुविधा तथा ऋण चुकाने की शर्तों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। बैनर व प्रचार सामग्री के माध्यम से जानकारी को सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। यह वेन निंबाहेड़ा तहलसील में तीन दिन तक रहेगी, वैन ने इस दौरान चरलिया, डलाकिशनपुरा, शोभावली, आख्या, सेमलिया, मारजीवी, निंबाहेड़ा सहित कई अन्य ग्रामों का दौरा किया।
इस कार्यक्रम में सर्वग्राम  के उदयपुर रीजनल क्रेडिट मैनेजर जयंत कुमार,रीजनल बिजनस मैनेजर कमल किशोर, शाखा प्रबंधक राजेश वर्मा राजेश शर्मा, निंबाहेड़ा शाखा ऋण अधिकारी राजकुमार मेनारिया,अनिल, हेमेंद्र, प्रवीण, कलीम, गौरव राठौर सहित शाखा के अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे। उन्होंने प्रचार वैन के माध्यम से ऋण योजनाओं के महत्व और लाभ के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया।
सर्वग्राम  अधिकारियों जयंत कुमार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के अधिक से अधिक लोग ऋण योजनाओं के बारे में जागरूक हों और इन योजनाओं का लाभ समय पर उठा सकें।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?