




खैरवाड़ा (धरणेन्द्र जैन)। विधायक डाक्टर दयाराम परमार के ऋषभदेव बस स्टैंड पर पहुँचने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ऋषभदेव के अध्यक्ष रुपलाल मीणा के नेतृत्व में ब्लॉक के पदाधिकारी, कार्यकर्ता डाक्टर परमार से मिले तथा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला व ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की चर्चा की। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता शिक्षाविद भूपेन्द्र जैन,ललित,लेम्पस अध्यक्ष खेरवाडा पंडित मोहन लाल औदिच्य, अर्जुन, सरपंच चम्पालाल, कावाराम, राजेन्द्र, सरपंच भैरुलाल,लक्ष्मण सिंह मीणा, सुरज, विरेंद्र , दशरथ वार्ड पंच उपस्थित थे।