




खैरवाड़ा। विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने कहा कि पार्टी की असली ताकत हमारा कार्यकर्ता हैं ।
डाक्टर परमार अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के लिए एक वर्ष तक जिले से लेकर बूथ तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए बैठके आयोजित करने के निर्देश दिये है, इसी के तहत विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के ब्लॉक कांग्रेस खेरवाडा के कांग्रेस मण्डल पाटिया, नयागांव व चितौडा में मण्डलों में संगठन को मजबूत करने के लिए आयोजित बैठकों को मुख्य अतिथि के पद से बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यकर्ता कठीन परिस्थितियों में भी संगठन का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि नेता कार्यकर्ता बनाता है। जमीन से जुडा हुआ कार्यकर्ता ही संगठन की ताकत है। हमें हिम्मत नहीं हारनी है,संघर्ष करते हुए संगठन को मजबूत करना है। संगठन का कर्तव्य है कि अधिक से अधिक महिला कार्यकर्ता जोडे ।उन्होंने ब्लॉक, मण्डल के कांग्रेस के पदाधिकारियों से कहा कि वे कार्यकर्ताओं का सम्मान करे। उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायतीराज चुनाव के लिए अभी से मतदाताओं से सम्पर्क कर भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों की जानकारी देवे तथा पूर्व की कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की तुलनात्मक जानकारी दें। भाजपा सरकार गरीबों के प्रति चिन्तन नहीं करती है। मण्डल स्तर की बैठकों के बाद पंचायत एवं बूथ समितियों की बैठकों का आयोजन किया जायेगा, इसकी जिम्मेदारी मण्डल अध्यक्षों की होगी।
बैठकों के मुख्य अतिथि विधायक डाक्टर दयाराम परमार, अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा के अध्यक्ष दिनेश मीणा, विशिष्ट अतिथि विधान सभा प्रभारी नारायण लाल मेनारीया, महासचिव प्रदीप कुमार भणात थे। इससे पूर्व पाटीया मण्डल अध्यक्ष केशव लाल खराडी, नयागांव मण्डल अध्यक्ष बसन्त कुमार सोलविया,चितौडा मण्डल अध्यक्ष लिम्बाराम गरासिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मण्डल से लेकर बूथ स्तरीय संगठन की विस्तार से जानकारी दी।
विधान सभा प्रभारी एवं बैठक के विशिष्ट अतिथि नारायण लाल मेनारीया ने मण्डल अध्यक्षों को निर्देश दिए की मण्डल व बूथ समिति में अगर कोई पदाधिकारी, सदस्य निष्क्रिय है तो उसे बदल कर नये को मौका दे तथा संगठन को मजबूत करे। उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायतीराज चुनाव में वार्ड पंच ,सरपंच, पंचायत समिति सदस्य,जिला परिषद सदस्य तक कांग्रेस विचारधारा वालों को जिताने के लिए अभी से कार्य करना शुरू कर दें। बैठक को ब्लॉक कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल ,आदिवासी अध्यक्ष लक्ष्मण डामोर,पंचायत समिति सदस्य अब्दुल रहीम मकरानी, सरपंच पाटीया रमेश पारगी, प्रदीप खराडी झांझरी,कल्पेश डामोर बलीचा, सुरेश अहारी असारीवाडा,देवीसिंह गरासिया थाणा , पूर्व सरपंच सोमराज बरण्डा, शंकर लाल गरासिया, जीवन प्रकाश डोडीयार, दशरथ खराडी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मालीफला सरपंच रमण भगोरा,महेन्द्र सिंह राजपुत, रुपसिंह फनात सरपंच देमत,पंचायत समिति सदस्य नाथी देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य मुन्नी देवी मेघवाल,पूर्व सरपंच बन्शीलाल बरण्डा, लाला भाई पटेल, बन्शीलाल पारगी, लक्ष्मण पचोला,गोविन्द परमार, मगन गरासिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन अजेय डामोर, मूली राम अहारी, कान्ति लाल भगोरा ने किया। अन्त में दिनेश मीणा ने धन्यवाद व्यक्त किया।