Home » राजनीति » कोविड आपदा में मोदी सरकार ने किया सराहनीय कार्य : सांसद गरासिया

कोविड आपदा में मोदी सरकार ने किया सराहनीय कार्य : सांसद गरासिया 

खेरवाड़ा। राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने राज्यसभा में आपदा प्रबंधन संशोधन विधेयक 2024 के पक्ष में बोलते हुए कहा कि देश में कोविड आपदा में मोदी सरकार ने ऐतिहासिक व सराहनीय कार्य किया । सांसद प्रवक्ता पारस जैन ने बताया कि सांसद गरासिया ने कहा कि आज इस सदन में आपदा प्रबंधन संशोधन विधेयक 2024 के पक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी बदलाव देखा है 2016 में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन योजना का शुभारंभ, आपदा मित्र योजना और राष्ट्रीय भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली जैसे कार्यक्रमों ने भारत को आपदा प्रबंधन में नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। इन प्रयासों का उद्देश्य हर नागरिक को सुरक्षित और आपदाओं से मुक्त जीवन देना है। मोदी सरकार ने राजस्थान नदी योजना के तहत राजस्थान ,मध्य प्रदेश में पार्वती, काली सिंध परियोजना का शुभारंभ किया, जिससे काफी सिंचाई क्षेत्र में फायदा मिलने वाला है। राजस्थान में रेगिस्तान को आपदा मुक्त करने, सुखे क्षेत्र, मानसून की कमी को दूर करने, भौगोलिक क्षेत्र की रक्षा करने, पहाड़ों को काटने से रोकने, जंगलों में आग लगने से बचाने इत्यादि उपाय प्रबंधन में किए हैं। यह संशोधन बिल राष्ट्रीय और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को स्वतंत्र रूप से आपदा योजनाएं तैयार करने का अधिकार देता है। हाल के वायनाड केरल में भू संखलन और देशभर में आई बाढ़ की घटनाओं ने हमें दिखाया की प्रभावी आपदा प्रबंधन कितना जरूरी है। यह विधेयक आपदाओं का प्रभाव कम करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य की राजधानियों और बड़े शहरों में शहरी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन एक ऐतिहासिक कदम है। स्मार्ट सिटी पहल के साथ ,आपदा प्रबंधन को जोड़ना यह दर्शाता है कि यह सरकार केवल प्रौद्योगिकी की में प्रगति ही नहीं बल्कि नागरिकों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता देती है। यह कदम शहरी क्षेत्र में भी बेहतर तैयारी और स्थानीय सहयोग को बढ़ावा देगा। यह विधेयक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आपदा रोधी और सुरक्षित भारत की दृष्टि को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह भारत को न केवल एक विकसित बल्कि एक सुरक्षित और सशक्त राष्ट्र बनाने में मदद करेगा।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?