




खैरवाड़ा। भारत आदिवासी पार्टी भाजपा की बी पार्टी है इससे हमें सजग रहने की जरूरत है। उक्त विचार विधायक डॉक्टर दयाराम परमार ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशअनुसार आयोजित कार्यक्रम में कहे। परमार ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत बनाने कांग्रेस को बूथ लेवल से लेकर ऊपर तक मजबूत बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने बीजेपी और बापपार्टी एक सिक्के के दो पहलू बताएं। उन्होंने कहा बीजेपी धर्म के नाम पर और बाप पार्टी जाति के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रही है। भाजपा को आदिवासी विकास से कोई लेना-देना नहीं है, उनके बजट में आदिवासियों के विकास के नाम करोड़ों रूपया बिना खर्च किए बजट लेप्स हो गया, इनसे सावधान रहने की जरूरत है। समारोह के अध्यक्षता करते हुए विधानसभा पर्यवेक्षक नारायण लाल मेनारिया ने पार्टी को मजबूत कर युवाओं को जोड़ने की आव्हान किया। देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने बताया कांग्रेस में गुट बाजी खत्म कर एक जुटता की महती आवश्यकता है। लोक सभा प्रत्याशी तारा चंद मीणा ने कहा आने वाले पंचायत चुनावों के देखते हुवे अभी से तैयारी में जुट जावे। वरिष्ठ नेता भूपेंद्र कुमार जैन ने कहा पर्ची की सरकार कांग्रेस की जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने में असफल रही है। इससे पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रूप लाल मीणा ने सभी अतिथियों को ढोल नगाड़े के साथ स्वागत कर करते हुए पगड़ी, सोल, दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रूपलाल मीणा ने कहा हमें एकजुट होकर भाजपा की गलत नीतियों का विरोध कर आम जनता के सुख-दुख के साथी बनने की बात कही। उन्होंने शीघ्र मंडल पंचायत एवम बूथ लेवल पर बैठकों का आयोजन की रुपरेखा बताइ। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयप्रकाश वाणावत, ऋषभदेव प्रधान शंकर लाल मीणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव दिलीप कुमार मीणा, नरेंद्र कुमार जैन, धूलेश्वर मीना, शांतिलाल, मंडल अध्यक्ष अमर चंद मीणा, राजेंद्र कुमार मीणा, मनोहर सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवराम मीणा, कावर चंद मीना, वीरेंद्र प्रकाश मीणा, सरपंच चंपालाल मीणा, बद्री लाल मीणा थावरचंद मीणा शांतिलाल मीणा, भेरूलाल मीणा, सागरमल मीना, संदीप मीणा, अशोक मीणा, कृष्ण लाल मीणा, नाथूलाल मीणा, सूरजमल मीणा, कांतिलाल मीणा, पार्षद दशरथ मीणा, कन्हैया लाल मीणा, ब्लॉक सेवा दल के अध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, देहात जिला पदाधिकारी नरेश कुमार मीणा, कांति लाल कलाल, गोपाल सरकोटा, लक्ष्मी लाल सोनी, नारायण लाल मेघवाल, प्रदीप कुमार जैन युवा कांग्रेस के अंकित भाणावत, पंचायत समिति सदस्य चुन्नीलाल मीणा, लक्ष्मण लाल मीणा ,सचिव राकेश मीणा, रामलाल मीणा, ललित कुमार मीणा, अर्जुन लाल मीणा, पूर्व सरपंच गौतम लाल मीणा, हजारीमल मीणा, पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह मीणा, रामलाल मीणा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में सरपंच संघ के अध्यक्ष हंजाराम मीणा ने सबका धन्यवाद क्या किया।