




खैरवाड़ा । धरणेन्द्र जैन। उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीण उत्थान एवं विकास करना है तथा इस हेतु छोटी-छोटी पंचायतों का गठन किया जा रहा है ,जिससे विकास का लाभ आम जनता तक पहुंच सके। डॉ रावत रविवार को पंचायत पुनर्गठन व नव सृजन को लेकर खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारीयों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार गांव ,गरीब, किसान, आदिवासी एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कृत संकल्प है। राज्य व केंद्र सरकार द्वारा विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की आधी आबादी को शक्ति युक्त बनाने को लेकर इस वर्ष केंद्र व राज्य सरकार का बजट महिलाओं को समर्पित किया गया है। लखपति दीदी योजना के तहत 3 लाख से ज्यादा महिलाएं राज्य में लाभान्वित हो रही है, साथ ही मात्र वंदन योजना में करीब 5 लाख महिलाएं लाभान्वित हुई है ।कार्यकर्ता सम्मेलन को पंचायत पुनर्गठन के जिला प्रभारी पूर्व देहात जिला अध्यक्ष भंवर सिंह पवार व पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने भी संबोधित किया। इस अवसर परपंचायत पुनर्गठन विधानसभा प्रभारी विमल कोठारी ,वरिष्ठ नेता पारस जैन, भाजपा खेरवाड़ा मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता ,बावलवाड़ा मंडल अध्यक्ष नवल सिंह गरासिया, कनबाई मंडल अध्यक्ष जीवाराम गरासिया ,ऋषभदेव नगर मंडल अध्यक्ष नारायण कलासुआ ,ऋषभदेव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ईश्वरलाल डामोर ,मंडल महामंत्री भूपेंद्र कलाल, विक्रांत कोठारी, साकरचंद लबाना, अनिल डोडा, जयदीप फढ़िया, नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी आहारी ,बागपुर सरपंच सुकिरता देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ममता आहारी, पूर्व सरपंच ललिता देवी, भाजपा नेता शीतल भाणावत, कवाराम मीणा, ओमप्रसाद व्यास, नरेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन हेमंत मेहता ने किया ।