





बांसडा (कन्हैयालाल मेनारिया) ! बांसड़ा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बासड़ा का खेड़ा में छत का प्लास्तर गिरने से बाल बाल बचे बच्चे आज सुबह 9.55 पर शिक्षक ने ऑफिस का जैसे ही ताला खोला उसकी आंखों के सामने ऑफिस की छत गिर गई जिससे ऑफिस में रखा सभी समान टेबल कुर्सी अलमीरा टूट गई है उसमें स्कूल के संस्था प्रधान दीपक कुमार ने बताया की हमने पहले से सभी को सूचना दे रखी है फिर भी आज तक कोई सुनवाई नहीं की गई !