




कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा
राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर चल रही पटवारियों की हड़ताल में सोमवार को रैली निकाली गई तथा कलेक्ट्री के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। इधर हड़ताल के चलते पटवार मंडलों में जनता के काम ठप गए हैं। बताया गया है कि गिरदावरी एप में संशोधन, लंबित रिव्यू डीपीसी, पटवारी से भू अभिलेख
राजस्थान पटवार जिला शाखा- उदयपुर
राजस्थान पटवार संघ
उपशाखा – बड़गांव जिला उदयपुर
निरीक्षक और भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद की डीपीसी करवाने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन में सोमवार को पटवारियों ने शहर में रैली निकाली। यह रैली कलेक्ट्री पहुंची जहां पटवारियों ने हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद ज्ञापन सौंपा।