



उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन , कार्यवाही नहीं होने पर बिजली विभाग ने आंदोलन करने की चेतावनी दी
धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। स्थानीय सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खेरवाड़ा के अधीनस्थ कर्मचारी रोशन कुमार बेरवा ने उपखंड अधिकारी खेरवाड़ा को ज्ञापन सौंप कर बताया कि आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी दोलाराम विश्नोई ने अपनी आपसी रंजिश निकालने के लिए जानबूझकर हथकड़ी शराब तस्करी का मुकदमा बनाकर फसाने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया गया कि उक्त कर्मचारी लगातार विभाग में अपनी ड्यूटी दे रहा है , लेकिन आबकारी विभाग ने मुकदमे में उक्त कर्मचारी को फरार बाता कर न्यायालय में कार्यवाही सौंप दी। इस पर आज बिजली विभाग के समस्त कर्मचारी सहायक अभियंता अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अगुवाई में उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर उक्त झूठे मुकदमे को वापस लेकर प्रहराधिकारी दोलाराम विश्नोई के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
इनका कहना है
मैने विधि अनुसार कार्यवाही की है, मामला न्यायालय में लंबित है। मैने कोई झूठी कार्यवाही नहीं की है।
दोलाराम विश्नोई, प्रहराधिकारी,आबकारी विभाग, खैरवाड़ा
मेरा करीब एक साल पहले गाड़ी को आगे पीछे करने की बात पर कहासुनी हुई थी तब उन्होंने मुझे धमकी दी थी आगे क्या होता है देख लेना। अब इतने समय बाद मेरे खिलाफ झूठा नोटिस जारी किया।
रोशन कुमार बेरवा, अधीनस्थ कर्मचारी, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, खेरवाड़ा।