




कांतिलाल मांडोत!
गोगुन्दा ! सायरा थाना क्षेत्र के करदा में एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई।करदा रोड पर खरवड़ो का गुड़ा के पास एक युवक का शव मिला।क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना मिलने पर सायरा थानाधिकारी प्रवीण सिंह जुगतावत सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे।पुलिस ने शव सायरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान धना पुत्र वनाराम गमेती के रूप में हुई है।मृतक करदा के खरवड़ो का गुड़ा निवासी बताया जा रहा है।धना राम गमेती अपनी पत्नी के साथ गया था।अपनी पत्नी को घर भेज दिया।धनाराम पेड़ पर चढ़ कर छलांग लगा दी।पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पोस्टमार्टम किया जाएगा।फिलहाल सायरा पुलिस सभी ऐंगल से जांच कर रही है।शव का पोस्टमार्टम कल बुधवार को किया जाएगा।