




सर्दी की गलन से ग्रामीण परेशान, अलाप लगाकर कर रहे है सर्दी से बचाव !
बांसड़ा ( कन्हैयालाल मेनारिया) ! उदयपुर जिले सहित उपखंड क्षेत्र में सर्दी का दौर जारी है, गलन बढ़ गई है। सर्दी के कारण सुबह 8 बजे तक ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल रहे है और चौराहों पर अलाप लगाकर सर्दी से बचाव करते हुए नज़र आ रहे है। वही सर्दी के कारण ऊनी कपड़ो की डिमांड भी बढ़ गयी है और ऊनी कपड़ों की खूब खरीदारी हो रही है। इधर, मेनार के ग्रामीण मुरली दियावत, विजय लुणावत ने बताया कि अलसुबह गेंहू की सिचाई करने के दौरान पाली पर बर्फ जम गई है, जिससे रात व सुबह में फसलों की सिंचाई के दौरान पाली पर अलाप लगाना पड़ रहा है। साथ ही फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए भी किसानों ने खेतो पर डेरा डाले हुए है, लेकिन तेज़ सर्दी की वजह से रात को खेतो में जाना तक मुश्किल हो जाता है। मंगलवार अलसुबह उपखंड क्षेत्र में 6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया और शाम को 20 डिग्री दर्ज किया गया, जिससे लोगो को दिन में ठंड से राहत मिली। साथ ही तीखी धूप भी लोगो को अच्छी लगी।
रुण्डेड़ा के ग्रामीण मांगीलाल, भेरुलाल जणवा, रामलाल जाट ने बताया कि अभी वल्लभनगर सरजना बांध से रबी की फसलों की सिंचाई के लिए नहरों से पानी छोड़ा हुआ, जिससे दिनरात में किसान फसलों की पिलाई कर रहे है, लेकिन ठंड से किसानों के हालात खराब है। वही मेनार के दोनो जलाशयों धण्ड तालाब एवं ब्रह्म सागर में मेहमान परिंदों की आहट प्रतिदिन बढ़ रही है और धण्ड तालाब पर विदेशी पक्षियों से तालाब गुलजार हो रहा है। गुलाबी सर्दी में अलसुबह इन पक्षियों की चहचहाहट व अटखेलियां पर्यटकों को लुभा रही है और अपनी ओर आकर्षित कर रही है।