




धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। उदयपुर जिले के उपखण्ड ऋषभदेव ग्राम पंचायत गुमानपुरा TV के पूर्व सुबेदार (मिलेट्री) स्व मन्ना लाल परमार के अन्तिम शोक सभा एवं पगड़ी दस्तूर के अवसर पर सुख-दु:ख में साथ रहने वाले विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा के विधायक डाक्टर दयाराम परमार ने आज उनके घर पहुँच कर स्व मन्ना लाल परमार की तस्वीर पर पुष्पांजलि करने के बाद कार्यक्रम में शामिल हुए तथा स्व परमार के शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बन्धवाया व उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। डाक्टर परमार ने अपनी ओर एवं सम्पूर्ण करयावर(नेयात) की ओर से हार्दिक श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से प्रार्थना की कि स्व मन्ना लाल परमार के परिवार पर जो पहाड़ जैसा दु:ख आ पडा है उस दु:ख को भगवान सहन करने की शक्ति देवे, साथ ही स्व मन्ना लाल परमार की आत्मा को शान्ति देवे। ओम शांति ओम शांति।
इसी प्रकार से गुमानपुरा गाँव के स्व मन्ना लाल परमार के पडौसी एवं गुमानपुरा गाँव के गमेती कालु भाई परमार का निधन होने का आज संदेश प्राप्त होने पर विधायक डाक्टर परमार स्व कालु भाई परमार के घर जाकर उनके शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बन्धवाया व उनके प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। डाक्टर परमार ने भगवान से प्रार्थना की कि स्व कालु भाई परमार के परिवार जो इतना बड़ा दु:ख आ पडा है, उस दु:ख को सहन करने की भगवान शक्ति देवे तथा स्व कालु भाई की आत्मा को शांति प्रदान करे। शत् शत् नमन।