
मावली ( नरेन्द्र त्रिपाठी) ! उदयपुर जिले के मावली उपखंड की भीमल ग्राम पंचायत के गांव गढ़वाडा में केदारनाथ जी के मंदिर से खोडियार बावजी , भेरुजी मंदिर तक सीसी रोड के निर्माण कार्य में घटिया क्वालिटी का मेटेरियल उपयोग करने जैसे ग्रामीणों ने सरपंच , ठेकेदार पर आरोप लगाया, ग्रामीणों ने कहा की 20 दिन पहले बनी सड़क के बीच में दरारें आ गई तथा नाली निमार्ण भी सही नही हुआ है, ग्रामीणों ने लिखित में प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत करते हुए उच्च अधिकारियों से जांच करवाने की मांग की !








Users Today : 50