Home » अन्य » पेंशनर समाज का अधिवेशन 17 दिसंबर को उदयपुर में !

पेंशनर समाज का अधिवेशन 17 दिसंबर को उदयपुर में !

धरणेन्द्र जैन
खैरवाड़ा। राजस्थान पेंशनर समाज उपखंड खेरवाड़ा अध्यक्ष जीवतराम ननोमा के अनुसार पेंशनर समाज का जिला अधिवेशन तेरापंथ भवन उदयपुर में 17 दिसंबर 2024 को आयोजित हो रहा है।

पेंशनर समाज के मुख्य प्रवक्ता जगदीश प्रसाद व्यास ने बताया कि जिन पेंशनर बंधुओं की उम्र 70 वर्ष से ऊपर हो गई है उन्हें जिला अधिवेशन उदयपुर में सम्मानित करना है।

सम्मानित होने के लिए फॉर्म जो आपको जेपी स्टेशनर्स पुराना बस स्टैंड खेरवाड़ा अथवा जीवतराम ननोमा अध्यक्ष के पास प्राप्त होगा ,उन्हें भरकर साथ में पीपीओ की कॉपी एवं दो फोटो संलग्न कर नगद राशि ₹500 दिनांक 28 नवंबर तक जमा करा देवे ताकि आपका नाम जिला अधिवेशन उदयपुर में सम्मानित होने के लिए प्रेषित किया जा सके। व्यास ने बताया कि सम्मानित होना बड़े गर्व की बात है। जिन पेंशन बंधुओ ने अभी तक जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया है वह ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन 30 नवंबर तक जमा करा देवे अन्यथा उनकी पेंशन नहीं आएगी!

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?