Home » खेल » मेनार में टाइगर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा 7 जून

मेनार में टाइगर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा 7 जून

प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोरो पर, प्रतियोगिता में 8 टीमें 8 स्पोंसर के साथ खेलेगी


वल्लभनगर (कन्हैयालाल मेनारिया बासड़ा)!02 जून :- टाइगर क्लब मेनार के तत्वाधान में मधुश्याम स्टेडियम मेनार में दो दिवसीय टाइगर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ 7 जून से होगा और प्रतियोगिता का समापन 8 जून शाम को होगा। इस प्रतियोगिता में 8 टीमें एमएस मार्बल, श्री नीलकंठ अमूल पार्लर उदयपुर, जय अंबे किराना मेनार, भेरुनाथ सब्जी सेंटर मेनार, सरस्वती कोचिंग इंस्टिट्यूट वाना, एपीएस स्कूल मेनार, के जोगी एवं बीएन सुपर मार्केट मेनार टीमें भाग लग रही है और इनके 8 स्पॉन्सर है। मोहित सांगावत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मुख्य आकर्षण का केंद्र युवा खिलाडी रहेंगे, क्योंकि इस प्रतियोगिता में सभी 18 से 22 आयु वर्ग वाले खिलाडी ही भाग ले रहे है। जिससे इस पूरी प्रतियोगिता में युवा खिलाडी अपना दमखम दिखाते हुए नज़र आएंगे, जिससे इस प्रतियोगिता को लेकर युवा खिलाड़ियों में उत्साह है।
        सचिन दावोत, पीयूष दियावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 96 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिन्हें 8 टीमों में बांटा गया है। मधुश्याम स्टेडियम में होने वाले इस दो दिवसीय टूर्नामेंट में सभी मैच 8-8 ओवर के होंगे, और आईपीएल के नियम लागू रहेंगे। विजेता, उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

लॉटरी सिस्टम से हुआ खिलाड़ियों का चयन

प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया, जिसमें सभी 8 टीमें और उनके ऑनर शामिल हुए। सभी खिलाड़ियों को बल्लेबाज, ऑलराउंडर और गेंदबाज श्रेणियों में बांटा गया। सबसे पहले लॉटरी सिस्टम के जरिए प्रत्येक टीम के लिए कप्तान चुने गए। इसके बाद बाकी खिलाड़ियों का चयन भी लॉटरी सिस्टम के आधार पर हुआ।   प्रत्येक टीम में संतुलित मिश्रण देखने को मिला। प्रतियोगिता में 8 टीमें लीग मैचों में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। पॉइंट टेबल में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। प्रत्येक मैच मधुश्याम स्टेडियम के मैदान पर खेला जाएगा, जहां पिच तैयार करने और साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। खेल प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है और कई भामाशाहों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा की है।

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?