




सेमीफाइनल मैच बरोठी व अहमदाबाद ने जीते
फाइनल मैच बरोठी बनाम अहमदाबाद का होगा।
खेरवाड़ा, धरणेन्द्र जैन। श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज खड़क क्षेत्र जवास के तत्वाधान में त्रिमेस युवा शाखा उदयपुर द्वारा चौथे चार दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो सेमीफाइनल मैच व एक मैत्री मैच खेला गया।
त्रिमेस प्रवक्ता जयेश व्यास के अनुसार युवा शाखा मीडिया प्रभारी जय व्यास ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच सुंदरा बनाम बरोठी के बीच हुआ। जिसमें सुंदरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाए। जिसमें बरोठी की टीम ने आठ विकेट शेष रहते लक्ष्य प्राप्त कर लिया,जिसमें बरोठी आठ विकेट से जीता। बरोठी के मयूर जोशी तीन ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट,चिराग व्यास ने 2 ओवर में आठ रन देकर 2 विकेट, वही शशांक व्यास ने 13 बॉल पर 200 की स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाए व एक विकेट भी लिया,उसके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया। दूसरा सेमीफाइनल अहमदाबाद बनाम जवास के बीच हुआ, जिसमें अहमदाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर पूरी टीम 116 रन पर सिमट गई,जवाब में जवास टीम निर्धारित ओवर में 3 विकेट खोकर 98 रन बना सकी, अहमदाबाद ने 18 रन से मैच जीता। जवास के विनय व तुषार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए,वहीं अहमदाबाद के सनत उपाध्याय ने 25 बॉल पर पाँच चौके व पाँच छक्कों की मदद से तेज तर्रार 224की स्ट्राइक रेट से 56 रन बनाकर साथ ही एक विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच प्राप्त किया।
एक अन्य मैच 45 से 65 वर्ष के वर्ग का मैत्री मैच कमलनाथ लेजेंड्स बनाम एकलिंगनाथ चैंपियन के बीच हुआ,जिसमें कमलनाथ लेजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खोकर 89 रन बनाये, जवाब में एकलिंगनाथ चैंपियन निर्धारित ओवर में 88 रन बना सकी, रोमांचक मैच को कमलनाथ लेजेंड्स ने 1 रन से जीता। एकलिंगनाथ चैंपियन के नितिन व्यास ने 30 बॉल पर 49 रन बनाए,वही कमलनाथ लेजेंड्स के जनार्दन जोशी ने शानदार 25 रन बनाकर,2 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ मैच प्राप्त किया।