




खेरवाड़ा। श्री त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज खड़क क्षेत्र जवास के तत्वाधान में त्रिमेस युवा शाखा उदयपुर द्वारा चौथा चार दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन मैच हुए ।
त्रिमेस प्रवक्ता जयेश व्यास के अनुसार युवा शाखा मीडिया प्रभारी जय व्यास ने बताया कि पहला मैच जवास बनाम मगवास का हुआ। जिसमें जवास विजेता रही और प्लेयर ऑफ द मैच प्रतीक जोशी को मिला। दूसरा मैच बरोठी बनाम सुंदरा का हुआ जिसमें बरोठी विजेता रही और प्लेयर ऑफ द मैच रितेश व्यास को मिला। तीसरा मैच अहमदाबाद बनाम खैरवाड़ा का हुआ जिसमें अहमदाबाद विजेता रही और प्लेयर ऑफ द मैच तेजस त्रिवेदी को मिला। शनिवार को पहला सेमीफाइनल बरौठी बनाम सुंदरा और दूसरा सेमीफाइनल जवास बनाम अहमदाबाद का होगा। साथ ही 45 से 65 वर्ष के वर्ग का मैत्री मैच कमलनाथ लेजेंड्स बनाम एकलिंगनाथ चैंपियन के बीच होगा।